बिटक्वाॅइन जैसे क्रिप्टोकरेंसी की अब हो सकेगी खरीद-बिक्री, सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआइ के प्रतिबंध को हटाया

बिटक्वाॅइन जैसे क्रिप्टोकरेंसी की अब हो सकेगी खरीद-बिक्री, सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआइ के प्रतिबंध को हटाया


अब बिटक्वाॅइन जैसे क्रिप्टोकरेंसी की खरीद-बिक्री हो सकेगी. सुप्रीम कोट ने बुुुधवार को इस बारे मे बड़ा फैैसला लेते हुए क्ररिप्टोकरेंसी पर लगे सभी प्रतिबंध हटा लिये हैं अब देश के बैंक इसका लेेन-देन शुरू कर सकते हैं. बता दे कि रिजर्व बैंक ऑफ इंंडिया (आरबीआइ ) ने साल 2018 मे एक सर्कुुुलर जारी कर क्ररिप्टोकरेंसी पर बैैैन लगा दिया था. तीन जजों के बेंंच ने यह फैसला सुुनाया हैं, इसे वर्चुअल करेंसी भी कहते हैं . बता दे कि बिटक्वाॅइन सहित दुनिया भर मे कई तरह के वर्चुअल करेेंसी है, हलाकि इसमे बिटक्वाॅइन कि    वैल्यूू सबसे ज्यादा है 

 क्या होता है बिटक्वाॅइन:- 

         बिटक्वाॅइन एक तरह का क्रिप्टोकरेंसी है आ इसे एक तरह कि डिजिटल करेंसी भी कहते सकते हैं, जो क्रिप्टोग्राफी के नियमों के अधार पर संचालित और बनाई जाती है, इस तरह के पैसे के लेन-देन के लिए आपको बैंकों तक जाने की जरूरत नहीं है. अगर आपके पास बिटक्वाॅइन है, तो इसकी कीमत और वेल्यू उसी तरह मानी जायेगी जैसे इटीएफ मे कारोबार करते समय सोने कि होती है . आप बिटक्वाॅइन के जरिये ऑनलाइन शापिंग भी कर सकते है और इसे निवेश के रूप में भी रख सकते हैं .


         


Post a Comment

0 Comments